-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dil meraa kho gayaa kho jaane do Movie:Seema Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Verma Malik
कि : दिल मेरा खो गया
आ : खो जाने दो
कि : प्यार अब हो गया
आ : हो जाने दो
आ : दिल मेरा खो गया
कि : खो जाने दो
आ : प्यार अब हो गया
कि : हो जाने दो
आ : दिल मेरा खो गया ...
आँचल से लिपटो ना ज़ुल्फ़ें उड़ाओ ना
दूर से बात करो गले लगाओ ना
आँचल से लिपटो ना
कि : ना ना
आ : ज़ुल्फ़ें उड़ाओ ना
कि : ना ना
आ : दूर से बात करो गले लगाओ ना
कि : प्यार की बात नहीं ये भी कोई बात है
हाथों में हाथ नहीं कैसा ये साथ है
आ : रूप शरमा गया
कि : शरमाने दो
प्यार अब हो गया ...
कि : गोरे माथे पे ऐसा टीका सुहाना है
फूल पे सोया जैसे शबनम का दाना है
गोरे माथे पे ऐसा
आ : ना ना
कि : टीका सुहाना है
आ : ना ना
कि : फूल पे सोया जैसे शबनम का दाना है
आ : करके तारीफ़ मेरी मुझको बनाओ ना
असली जो बात है वो बात बनाओ ना
कि : दिल में कुछ हो रहा
आ : हो जाने दो
कि : प्यार अब हो गया ...