-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil meraa tarase mil jaae koee aise
Title:dil meraa tarase mil jaae koee aise Movie:Tarkeeb/ Reaching The Killer Singer:Shaan, Sagarika Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Nida Fazli
हे दिल मेरा तरसे मिल जाए कोई ऐसे
धड़के जो मुझमें धक धक दिल के जैसे
हां इतना हसीं हो उस जैसा कोई नहीं हो
देखा है मैने उसको यूं ही ख्वाबों में
दिल मेरा तरसे ...
सोचूं मैं जिसे ख्यालों की तरह
दिल में रहे जो उजालों की तरह
हे हे हे उसको पढ़ूं मैं उसको सुनूं मैं
मुझमें रहे वो जहां भी रहूं मैं
दिल मेरा तरसे ...
जवानी का चमन सितारों का बदन
खिले तो वो कंवल सजे तो वो किरण
वही है ज़िंदगी वही मेरी लगन
उसी से है जवां ज़मीं हो या गगन
दिल मेरा तरसे ...