dil meraa tod diyaa usane buraa kyoon maanoon

Title:dil meraa tod diyaa usane buraa kyoon maanoon Movie:Kasoor Singer:Alka Yagnik Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूं मानूं
उसको हक़ है वो मुझे प्यार करे या ना करे
दिल मेरा तोड़ दिया ...

पहले मालूम न था आज ये मैने समझा
प्यार कहते हैं जिसे वो है दिलों का सौदा
दिल की धड़कन को भला कैसे कोई क़ैद करे
ये तो आज़ाद है जब चाहे जहां आहें भरे
उसके रस्ते में खड़ी क्यूं कोई दीवार करें
उसको हक़ है वो मुझे ...

सारे वादों का भरम पल में वो तोड़ गया
ग़म के जिस मोड़ पे ला के वो मुझे छोड़ गया
मैं उसी मोड़ की दहलीज़ पे सो जाऊंगी
उम्र भर उसके लिए अजनबी हो जाऊंगी
हर सितम शौक से मुझपे मेरा दिलदार करे
उसको हक़ है वो मुझे ...