dil meraa tumhaaree adaaen le gaeen

Title:dil meraa tumhaaree adaaen le gaeen Movie:Gauri Singer:Mohammad Rafi Music:Ravi Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


दिल मेरा तुम्हारी अदाएँ ले गईं -२
दिल छीन लेने वाली निगाहें ले गईं
दिल मेरा तुम्हारी ...

मुखड़े पे गिरती ये ज़ुल्फ़ें स.म्भालिए
नाज़ुक है दिल मेरा यूँ ना उछालिए
जाँ मेरी ये क़ातिल जफ़ाएँ ले गईं
दिल मेरा तुम्हारी ...

फ़स्ल-ए-बहार है दिन हैं शबाब के
पाँव ज़मीं पर नहीं पड़ते जनाब के
बहारें तो बढ़के बलाएँ ले गईं
दिल मेरा तुम्हारी ...

बिजली गिराओगे या फ़ितने जगाओगे
घबरा के मेरी ही बाँहों में आओगे
ये बाज़ी तो मेरी दुआएँ ले गईं
दिल मेरा तुम्हारी ...