-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil naa ummeed to naheen ye safar bahut hai katheen magar
Title:dil naa ummeed to naheen ye safar bahut hai katheen magar Movie:1942 A Love Story Singer:Shivaji Chattopadhyay Music:R D Burman Lyricist:Javed Akhtar
दिल ना उम्मीद तो नहीं, नाकाम ही तो है
लम्बी है गम की शाम, मगर शाम ही तो है
ये सफ़र बहुत है कठिन मगर
ना उदास हो मेरे हमसफ़र
१) ये सितम की रात है ढलने को
है अन्धेरा गम का पिघलने को
ज़रा देर इस में लगे अगर, ना उदास ...
२) नहीं रहनेवाली ये मुश्किलें
ये हैं अगले मोड़ पे मंज़िलें
मेरी बात का तू यकीन कर, ना उदास ...
३) कभी ढूँढ लेगा ये कारवां
वो नई ज़मीन नया आसमान
जिसे ढूँढती है तेरी नजर, ना उदास ...