-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil nagamon se bhar jaataa hai
Title:dil nagamon se bhar jaataa hai Movie:Padosi (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Wazir Afzal Lyricist:unknown
(दिल नग़मों से भर जाता है)२
(जब होता है प्यार किसी से)२
दिल नग़मों से ...
(ख़्वाब अधुरे, गीत अधुरे)२
जितने थे सब हो गये पूरे
मिल गये मन के तार किसी से
दिल नग़मों से भर जाता है
शोख़ी भूली, मस्ती भूली (फूली )
मैं तो अपनी हस्ती भूली
मान गयी हूँ हार किसी से
दिल नग़मों से भर जाता है
साथ जियूंगी, साथ मरूंगी
दुनिया वालों से ना डरूंगी
आज हुआ इक़रार किसी से
दिल नग़मों से भर जाता है
जब होता है प्यार किसी से
दिल नग्मों से भर जाता है ...