-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil ne kahaa kaun hai vo sanam ulajhaa hoon main
Title:dil ne kahaa kaun hai vo sanam ulajhaa hoon main Movie:Gunaah Singer:Sonu Nigam Music:Sajid Wajid Lyricist:Faiz Anwar
दिल ने कहा कौन है वो सनम
जिसपे फ़िदा हुए पहली नज़र में हम दिल ने कहा
उसकी तलाश में बढ़ने लगे कदम दिल ने कहा
उलझा हूँ मैं जिसके सवालों में
रहती है छुप के वो मेरे ख्यालों में
दिल ने कहा ...
आँखों की शरारत से साँसों की हरारत से
मुझको जगाती है वो
हो जब मैं सो जाता हूँ पागल हो जाता हूँ
ख्वाबों में आती है वो
उलझा हूँ मैं ...
वो जिसकी अदाओं ने वो जिसकी नगाहों ने
जीना सिखाया मुझे हो हो
जब कोई आहट हो तो ऐसा लगता है
उसने बुलाया मुझे
उलझा हूँ मैं ...