dil ne kar liyaa aitbaar hamako ho gayaa tumase pyaar

Title:dil ne kar liyaa aitbaar hamako ho gayaa tumase pyaar Movie:Humraaz Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Himesh Reshammiya Lyricist:Sudhakar Sharma

English Text
देवलिपि


दिल ने कर लिया ऐतबार
हम को हो गया तुम से प्यार
जब से मिले हो मुझे ओ जान-ए-जाना
तब से है जाना क्या है दिल का लगाना
ये अदाएँ तेरी कर गईं मुझे दीवाना
दीवाना दीवाना दीवाना दीवाना
दिल ने कर लिया ...

ये निगाहें तेरी कर गईं मुझे दीवाना
दिल ने कर लिया ...

ला रा ल रा ल ल ला ल ल ला ल ल ला
मौक़ा दिल ने दिया ही नहीं प्यार हुआ कब पता नहीं
बन के मुक़द्दर तुम आए कहीं नज़र ना लग जाए
जब से मिले हो ...

ले जा दिल परदेसी
चैन हो तुम आराम हो तुम इस दिल का अरमान हो तुम
मेरी सुबह-ओ-शाम हो तुम जान मेरी पहचान हो तुम
जब से मिले हो ...