-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil paagal hai deevaanaa hai ye pyaar karegaa
Title:dil paagal hai deevaanaa hai ye pyaar karegaa Movie:Barsaat Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
दिल पागल है दीवाना है ये प्यार करेगा
ये कब डरा है दुनिया से जो अब डरेगा
ये प्यार में धड़का है ये प्यार से धड़केगा
ये कब डरा है ...
दिल तख्त-ओ-ताज की परवाह नहीं करता
रस्म-ओ-रिवाज की परवाह नहीं करता
दौलत से खरीदोगे तो इंकार करेगा
ये कब डरा है ...
फ़लक रोके ज़मीं रोके मगर हम रुक न पाएंगे
दीवारें तोड़ के सारी हम तुमसे मिलने आएंगे
मोहब्बत झुक नहीं सकती ज़माने के झुकाने से
मोहब्बत मिट नहीं सकती ज़माने के मिटाने से
कहता नहीं है दिल करेगा दिखाएगा
तूफ़ां में चाहत की शमा जलाएगा
ये जुर्म दिल तो सौ बार करेगा
ये कब डरा है ...