dil se dil takaraayaa mach gaee halachal

Title:dil se dil takaraayaa mach gaee halachal Movie:Non-Film Singer:Kavita Krishnamurthy, Kumar Sanu Music:Ghulam Ali Lyricist:Nawab Arzoo

English Text
देवलिपि


ऐ हे आ ऐ हे आ
दिल से दिल टकराया मच गई हलचल
आँखों में तेरा चेहरा यादों पे तेरा पहरा
मैं हो गया हूँ पागल

दिल से दिल टकराया मच गई हलचल
मुझे बेखुदी सताए तेरे बिन रहा न जाए
मैं हो गई हूँ पागल
ओ दिल से दिल ...

छोटी छोटी बातों में इक दो मुलाकातों में
हम इस तरह खो गए ओ
सोचा है ना समझा है देखा है ना भाला है
इक दूजे के हो गए
मुझको गले लगा ले दिल है के डूबा जाए
मैं हो गया हूँ पागल
ओ दिल से दिल ...

तेरे संग जीना मरना प्यार किया तो क्या डरना
मैं हूँ तुम्हारी दीवानी हे
इन महकी बहारों में लिखेंगे नज़ारों में
हम अपनी प्रेम कहानी
मेरी नींद हो गई गुम मेरा चैन खो गया सुन
मैं हो गई हूँ पागल
दिल से दिल ...