dil se dil zaraa milaa hee lo door-door na rahaa karo

Title:dil se dil zaraa milaa hee lo door-door na rahaa karo Movie:Khel Khiladi Ka Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:A R Rahman Lyricist:Mehboob

English Text
देवलिपि


दिल से दिल ज़रा मिला ही लो दूर-दूर न रहा करो

दिल तुम्हारा अब तुम्हीं रखो नको रे बाबा मला नको

हमसे तुम ज़रा गले मिलो प्यार का ज़रा मज़ा चखो

दूर से ही तुम मिला करो नको रे बाबा मला नको

देखो सोचो सनम इस जहाँ में तुम्हें ऐसा आशिक़ फिर ढूँढे मिलेगा नहीं

दिल से दिल ज़रा मिला ही लो दूर-दूर न रहा करो
दिल तुम्हारा अब तुम्हीं रखो नको रे बाबा मला नको
हमसे तुम ज़रा गले मिलो प्यार का ज़रा मज़ा चखो
दूर से ही तुम मिला करो नको रे बाबा मला नको
देखो सोचो सनम इस जहाँ में तुम्हें ऐसा आशिक़ फिर ढूँढे मिलेगा नहीं

दिल से दिल ज़रा मिला ही लो दूर-दूर न रहा करो
दिल तुम्हारा अब तुम्हीं रखो नको रे बाबा मला नको

दे-दे दिल मुझको आज दिखा दे ज़िंदादिली

ले लो जाँ चाहें लेकिन ये दिल नहीं-नहीं

खिला-खिला आस्माँ खिला-खिला ये समाँ

ऐसे मौसम में ये दूरियाँ क्यूँ हैं भला

तेरी ये मस्तियाँ तेरी चँचल निगाह

कोई असर ना करेगी रे जा रे जा

दिल से दिल ज़रा मिला ही लो दूर-दूर न रहा करो
दिल तुम्हारा अब तुम्हीं रखो नको रे बाबा मला नको
हमसे तुम ज़रा गले मिलो प्यार का ज़रा मज़ा चखो
दूर से ही तुम मिला करो नको रे बाबा मला नको
देखो सोचो सनम इस जहाँ में तुम्हें ऐसा आशिक़ फिर ढूँढे मिलेगा नहीं

क्या-क्या कहता है और दिल दीवाना तेरा

लिख दूँ मैं तेरे लिये ये जीवन ऐ दिलरुबा

ऐसा है तो आ यहाँ तन-मन है तेरा

तेरे क़दमों में है ये दिल और ये जाँ

नहीं नहीं जान-ए-जाँ तेरी जगह है यहाँ

कहते हैं जिसको दिल वो है तेरा जहाँ

( दिल से दिल ज़रा मिला ही लो दूर-दूर न रहा करो
दिल तुम्हारा अब तुम्हीं रखो नको रे बाबा मला नको
हमसे तुम ज़रा गले मिलो प्यार का ज़रा मज़ा चखो
दूर से ही तुम मिला करो नको रे बाबा मला नको
देखो सोचो सनम इस जहाँ में तुम्हें ऐसा आशिक़ फिर ढूँढे मिलेगा नहीं ) -२

दिल से दिल ज़रा मिला ही लो दूर-दूर न रहा करो
दिल तुम्हारा अब तुम्हीं रखो नको रे बाबा मला नको