dil teraa hai deevaanaa kaan ke neeche bajaa daaloongaa

Title:dil teraa hai deevaanaa kaan ke neeche bajaa daaloongaa Movie:Chor Machaaye Shor Singer:Vinod Rathod, Anuradha Sriram Music:Anu Malik Lyricist:Farhaad

English Text
देवलिपि


दिल तेरा है दीवाना तू मेरी है दीवानी
मैं आशिक़ हूँ मस्ताना दुनिया से तू बेगानी
हाँ अपनी मोहब्बत में आए कोई
बीच में हर पल सताए कोई
कान के नीचे बजा डालूँगा
खर्चा पानी उसको दे डालूँगा

हे loveका ये पहला कदम है
संग तेरे जीना सौ सौ जनम है
दीवारें हज़ारों सनम हैं
मैं तेरी हूँ तू मेरा फिर क्या ग़म है
कबाब में हड्डी बन जाए कोई
लाल रंग का signalदिखाए कोई
कान के नीचे ...

इश्क़ के आलम में क्या होता है
बस प्यार में ये दिल जागे न सोता है
अरे घूर के जो देखे तेरी जानां को
वो आज क्या उम्र भर रोता है
फूलों में काँटा आए कोई
heroको झाँसा दे जाए कोई
कान के नीचे ...