dil teraa dil meraa dil dil se mil hee gayaa

Title:dil teraa dil meraa dil dil se mil hee gayaa Movie:Kaise Kahoon Ke... Pyaar Hai Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Viju Shah Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


उ : दिल तेरा दिल मेरा दिल दिल से मिल ही गया
छाया है बेताबी का रंग नया
मैं हूँ तेरा रोमिओ तू है मेरी जूलियट
चल कह दें ज़माने से
तेरी मेरी love storyजिस filmमें आएगी गी गी
वो filmतो golden jubileeमनाएगी
वो filmतो golden jubileeमनाएगी गी गी
अ : दिल तेरा दिल मेरा दिल दिल से मिल ही गया
छाया है बेताबी का रंग नया
तू है मेरा रोमिओ मैं हूँ तेरी जूलियट
चल कह दें ज़माने से
तेरी मेरी love storyजिस filmमें आएगी गी गी
वो filmतो golden jubileeमनाएगी
वो filmतो golden jubileeमनाएगी गी गी

कभी रूठ गए कभी मान गए इक-दूजे को पहचान गए
हो कभी रूठ गए कभी मान गए इक-दूजे को पहचान गए
उ : इसे दर्द-ए-मोहब्बत कहते हैं अन्जाने में हम जान गए
अ : पलकों में छुपा लेंगे सीने से लगा लेंगे
उ : बरसों की जुदाई का हम आज मज़ा लेंगे
अ : तू है मेरा रोमिओ मैं हूँ तेरी जूलियट
चल कह दें ज़माने से
उ : तेरी मेरी love storyजिस filmमें आएगी गी गी
वो filmतो golden jubileeमनाएगी
वो filmतो golden jubileeमनाएगी गी गी
अ : दिल तेरा दिल मेरा दिल दिल से मिल ही गया
उ : छाया है बेताबी का रंग नया

कोई रोक नहीं सकता हमको मेरी जानम प्यार जताने से
हो कोई रोक नहीं सकता हमको मेरी जानम प्यार जताने से
अ : कोई माने या ना माने सनम नहीं छुपता इश्क़ छुपाने से
उ : मेरी जान मुझे तूने इतना बेचैन किया
अ : मैं हार गई ख़ुद से मैने तन-मन तुझको दिया
उ : मैं हूँ तेरा रोमिओ तू है मेरी जूलियट
चल कह दें ज़माने से
अ : तेरी मेरी love storyजिस filmमें आएगी गी गी
वो filmतो golden jubileeमनाएगी
वो filmतो golden jubileeमनाएगी गी गी
उ : दिल तेरा दिल मेरा दिल दिल से मिल ही गया
अ : छाया है बेताबी का रंग नया
उ : मैं हूँ तेरा रोमिओ तू है मेरी जूलियट
चल कह दें ज़माने से
अ : ते ते तेरी मेरी love storyजिस filmमें आएगी गी गी
उ : वो filmतो golden jubileeमनाएगी
अ : वो filmतो golden jubileeमनाएगी गी गी