dil tere aane se pahale likhane vaale ne

Title:dil tere aane se pahale likhane vaale ne Movie:Badi Bahen Singer:Suraiyya Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


दिल तेरे आने से पहले भी यूँही बरबाद था
और यूँ ही बरबाद है तेरे चले जाने के बाद

ओ लिखने वाले ने
लिखने वाले ने लिख दी मेरी तक़दीर में बरबादी

दिल को जब तेरी मुहब्बत का सहारा मिल गया
मैं ने समझा मेरी कश्ती को किनारा मिल गया
हाय क़िस्मत को मगर कुछ और ही मंज़ूर था
आँख जब खोली तो कश्ती से किनारा दूर था
लिखने वाले ने ...

छोड़ कर दुनियाँ तेरी तुझको भुलाने के लिये
हम चले आये यहाँ आँसू बहाने के लिये
दिल अभी भूला न था तुझको कि क़िस्मत मेरी
खीँच कर लायी तुझे मुझको रुलाने के लिये
लिखने वाले ने ...