-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil to hai deevaanaa naa
Title:dil to hai deevaanaa naa Movie:Manzil Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:S D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
दिल तो है दीवाना ना
मानेगा बहाना न, रुक जाना
दिल की बातों में न आना
दीवाना तो दीवाना
दिल तो है दीवाना न ...
रुकती है कहाँ दिल की अँगदाइयाँ
झूम जा मिल के गले
ज़रा धीरे कहो मन की शहनाइयाँ
पगले कोई सुन न ले
करेगा कोई क्या
मेरी जाँ, कहो हाँ
चुप!
क्यों चुप
दिल तो है दीवाना न ...
डरती हूँ कोई तूफ़ाँ न उठे कोई
शोर करून या चुप रहूँ
हम तो ठहरे नादाँ तुम तो नहीं
खुद समझ लो क्या कहूँ
तुम हो बड़े वो
मेरी जाँ कहो हाँ
चुप!
तो चुप
दिल तो है दीवाना न ...