-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dil to paagal hai dil deevaanaa hai Movie:Dil To Paagal Hai Singer:Lata Mangeshkar, Udit Narayan Music:Uttam Singh Lyricist:Anand Bakshi
दिल तो पागल है दिल दीवाना है
पहली पहली बार मिलाता है यही सीने में फिर आग लगाता है
धीरे धीरे प्यार सिखाता है यही हँसाता है यही यही रुलाता है
दिल तो पागल है ...
सारी सारी रात जगाता है यही अँखियों से नींद चुराता है
सच्चे झूठे ख्वाब दिखाता है यही हँसाता है यही यही रुलाता है
दिल तो पागल है ...
इस दिल की बातों में जो आते हैं वो भी दीवाने हो जाते हैं
मंज़िल तो राही ढूंढ लेते हैं रस्ते मगर खो जाते हैं
दिल तो पागल है ...
सूरत से मैं ना पहचानूँगी नाम से भी ना उसको जानूँगी
देखूँगी कुछ ना मैं सोचूँगी दिल जो कहेगा वही मानूँगी
दिल तो पागल है ...
दिल का कहना हम सब मानें दिल ना किसी की माने
जान दी हमने जान गए सब एक वो ही न जाने
दिल तो पागल है ...
रहने दो छोड़ो ये कहानियाँ दीवानेपन की सब निशानियाँ
लोगों की सारी परेशानियाँ इस दिल की हैं ये मेहरबानियाँ
दिल तो पागल है ...