-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil too bhee gaa pyaar men muskaraa
Title:dil too bhee gaa pyaar men muskaraa Movie:Hamrahi Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh
दिल तू भी गा प्यार में मुस्करा
सपने में जो आते हैं अकसर
महफ़िल में उनको बुला के ला
दिल तू भी गा
कल जो हुआ सो हुआ भूल जा
वो भी न बोले हम भी न बोले आँख मिली पहचान हुई
कोई चला जब साथ सफ़र में हमको डगर आसान हुई
रूप-नगर की भीड़ में हमने ख़ुद को भुलाना सीख लिया है
दर्द बला का दर्द है लेकिन होश नहीं तो कुछ भी नहीं
आज जहाँ को हम दुनिया को छोड़ के आए दूर कहीं