-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil unako dhoondhataa hai ham dil ko dhoondhate hain
Title:dil unako dhoondhataa hai ham dil ko dhoondhate hain Movie:Yasmin Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Jaan Nisar Akhtar
दिल उन्को धुन्दता है
हम दिल को धुन्दतें हैं -/२
भटके हुये मुसाफ़िर
मंज़िल को धुन्दतें हैं -/२
(हुम हैं तेरी लगन है
अये शमा तू कहान है) -/२
पर्वाना बन के तेरी
महफ़िल को धुन्दतें हैं -/२
भटके हुये मुसाफ़िर /...
(दूनिया से है निराला
दस्तुर अशिक़ों का आ आ~~) /-२
जीने की अरज़ू में
कातील को धुन्दतें हैं
भटके हुये मुसाफ़िर /...
(सीने में हसरतों का
जागा हूअ हैइ तूफ़ान) -/२
हुम मौज बनके अपने
साहील को धुन्दतें हैं
भटके हुये मुसाफ़िर /...