dil yoon yoon karataa hai

Title:dil yoon yoon karataa hai Movie:Heer Ranjha Singer:unknown Music:Sharmaji-Vermaji Lyricist:Wali Saheb

English Text
देवलिपि


ग़ेएत:

दिल यूँ यूँ
दिल यूँ यूँ करता है
हाए के दिल यूँ यूँ करता है
अजी के दिल यूँ यूँ करता है
अरमान हैं मिलने के
अरमान हैं मिलने के
और मिलने से डरता है
और मिलने से डरता है
दिल यूँ यूँ
दिल यूँ यूँ करता है
हाए के दिल यूँ यूँ करता है

डुर्रनि:

दिल यूँ यूँ
दिल यूँ यूँ करता है
दिल यूँ यूँ करता है
बलम के संवर्ने से
बलम के संवर्ने से
ये और बिगड़्ता है
ये और बिगड़्ता है
दिल यूँ यूँ
दिल यूँ यूँ करता है
अजी के दिल यूँ यूँ करता है

ग़ेएत:

दिल यूँ यूँ
दिल यूँ यूँ करता है
हाए के दिल यूँ यूँ करता है
मर मर ये जीता है
मर मर ये जीता है
जी जी के ये मर्ता है
जी जी के ये मर्ता है
दिल यूँ यूँ
दिल यूँ यूँ करता है
हाए के दिल यूँ यूँ करता है

डुर्रनि:

दिल यूँ यूँ
दिल यूँ यूँ करता है
दिल यूँ यूँ करता है
साथी मेरी ख़ुशियों का
साथी मेरी ख़ुशियों का
लो आज बिछड़्ता है
लो आज बिछड़्ता है
दिल यूँ यूँ
दिल यूँ यूँ करता है
अजी यूँ यूँ करता है

ग़ेएत:

दिल यूँ यूँ
दिल यूँ यूँ करता है
हाए के दिल यूँ यूँ करता है
ये दर्द अनोखा है
ये दर्द अनोखा है
कम होने से बढ़ता है
कम होने से बढ़ता है
दिल यूँ यूँ
दिल यूँ यूँ करता है
अजी के यूँ यूँ करता है
अरमान हैं मिलने के
अरमान हैं मिलने के
और मिलने से डरता है
और मिलने से डरता है
दिल यूँ यूँ
दिल यूँ यूँ करता है
अजी यूँ यूँ करता है