dilabar kahoon yaa dilarubaa tujhe

Title:dilabar kahoon yaa dilarubaa tujhe Movie:Ye Hai Ghar Ki Mahabharat Singer:Kumar Sanu, Udit Narayan Music:Rajesh Roshan Lyricist:Anjaan

English Text
देवलिपि


हो हो ला ला
दिलबर कहूँ या दिलरुबा तुझे
डर है ख़ुदा का वरना मैं तो कहता ख़ुदा तुझे
मैं जां कहूँ ज़िन्दगी या जान-ए-जहां तुझे
मेरी वफ़ा ने मान लिया अपना ख़ुदा तुझे

क्यूँ धूम शायरों में न हो तेरे नाम की
ग़ालिब की तू ग़ज़ल है रुबाई ख़य्याम की
क्या ख़ूब शायराना मिली है अदा तुझे
मेरी वफ़ा ने मान लिया ...

तेरी नज़र हसीन थी जो मैं हसीं लगी
चाहत तो आसमां तुझे वे ज़मीन दी
मैने दिखा दिया है आईना तुझे
डर है ख़ुदा का वरना ...

सब कुछ मैं भूल बैठा लगाकर गले तुझे
दुनिया की हर ख़ुशी थी तेरे दर्द में मुझे
अब मुझसे कर सकेगी न दुनिया जुदा तुझे
डर है ख़ुदा का वरना ...