dilabar mere kab tak mujhe, aise hee tadapaaoge

Title:dilabar mere kab tak mujhe, aise hee tadapaaoge Movie:Satte Pe Satta Singer:Kishore Kumar, Anette Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


किशोर:
दिल्बर मेरे कब तक मुझे, ऐसे ही तड़पाओगे
मैं आग दिल में लगा दूँगा वो, के पल में पिघल जाओगे
एक दिन आयेगा, प्यार हो जायेगा

(सोचोगी जब मेरे बारे में तनहाइयों में
घिर जाओगी और भी मेरी पर्छाइयों में) -२
हो, होश खो जायेगा, प्यार हो जायेगा
दिल्बर मेरे ...

अनेट्ट:
ला ला ला

किशोर:
(दिल से मिलेगा जो दिल तो महकने लगोगे
तुम मेरी बाहों में आके बहकने लगोगे) -२
हो, दिल मचल जायेगा, प्यार हो जायेगा
दिल्बर मेरे ...