dil-e-naadaan ko sanbhaaloon to chale jaaiyegaa

Title:dil-e-naadaan ko sanbhaaloon to chale jaaiyegaa Movie:Faraar Singer:Lata Mangeshkar Music:Hemant Kumar Lyricist:Kaifi Azmi

English Text
देवलिपि


दिल-ए-नादाँ को सँभालूँ तो चले जाइयेगा
एक ज़रा होश में आ लूँ तो चले जाइयेगा

अभी राहों में अंधेरा ही अंधेरा होगा
और अंधेरे में छुपा कोई लुटेरा होगा
हर तरफ़ दीप जला लूँ तो चले जाइयेगा
एक ज़रा होश में आ लूँ तो ...

जान पहचान मुलाक़ात हुई ख़ूब हुआ
मेरी दुनिया में नई बात हुई ख़ूब हुआ
बात से बात बना लूँ तो चले जाइयेगा
एक ज़रा होश में आ लूँ तो ...

रोक लूँ आप को दिल में नहीं अरमाँ ऐसे
मेरि दुनिया में कहाँ आते हैं मेहमाँ ऐसे
अपनी दुनिया को सजा लूँ तो चले जाइयेगा
एक ज़रा होश में आ लूँ तो ...