-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dil-e-naadaan zamaane men muhabbat ek dhokhaa hai
Title:dil-e-naadaan zamaane men muhabbat ek dhokhaa hai Movie:Mast Qalandar Singer:Asha Bhonsle, Talat Mehmood Music:Hansraj Behl Lyricist:Asad Bhopali
दिल-ए-नादान ज़माने में मुहब्बत एक धोखा है
ये सब कहने की बातें हैं, किसी का कौन होता है
वही मैं हूँ, वही दिल है, वही तेरी तमन्ना है
ये इक इल्ज़ाम है मुझपे, कि मेरा प्यार झूठा है
वफ़ा का नाम होंठों पर है खंजर आसतीनों में
समझ ले देखने वालो ये दुनिया कैसी दुनिया है
दिल-ए-नादान ...
वो दिल वीरान है जिसमें हज़ारों आरज़ूएं थी
जाहाँ लाखों दिये जलते थे उस घर में अन्धेरा है
वही मैं हूँ ...
वो दिल पर चोट खायी है कि जीते जी न भूलूँगा
भरोसा कर के तुमपे मैं ने अपना चैन खोया है
दिल-ए-नादान ...