dil-e-naashaad ko jeene kee hasarat ho gaee tum se

Title:dil-e-naashaad ko jeene kee hasarat ho gaee tum se Movie:Chunaria Singer:Lata Mangeshkar Music:Hansraj Behl Lyricist:B R Sharma

English Text
देवलिपि


दिल-ए-नाशाद को जीने की हसरत हो गई तुम से
मुहब्बत की कसम हम को मुहब्बत हो गई तुम से

दम-ए-आख़िर चले आये बड़ा एहसाँ किया तुम ने
हमारी मौत कितनी ख़ूबसूरत हो गई तुम से

कहाँ तक कोई तड़पे मान जाओ, मान भी जाओ
कि दिल की बात कहते एक मुद्दत हो गई तुम से

दिल-ए-नाशाद को जीने की हसरत हो गई तुम से
मुहब्बत की कसम हम को मुहब्बत हो गई तुम से