-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:dillagee ne dee havaa thodaa saa dhuaan uthaa Movie:Dostana Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
कि : दिल्लगी ने दी हवा थोड़ा सा धुआँ उठा और आग जल गई
तेरी-मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई
( तेरी-मेरी दोस्ती ) -२ प्यार में बदल गई
आ : दिल्लगी ने दी हवा ...
दो : दिल्लगी ने दी हवा ...
आ : पहले-पहले कम मिले फिर तो ख़ूब हम मिले
एक मुलाक़ात में उसकी बात-बात में
जाने तूने क्या कहा जाने मैने क्या सुना
तूने किया मज़ाक़ मेरी जान निकल गई
कि : तेरी-मेरी दोस्ती ...
दो दिलों के मेल में इस नज़र के खेल में
ऐसे दिल धड़क गया शोर दूर तक गया
क्या ये ख़ून माफ़ है ये कोई इन्साफ़ है
आँखों का था क़सूर छुरी दिल पे चल गई
आ : तेरी-मेरी दोस्ती ...
तेरी भी ख़ता नहीं मेरी भी ख़ता नहीं -२
दोनों पे शबाब है उम्र ये ख़राब है
कि : शौक़ शायरी का है शेर ये किसी का है
देखा जो हुस्न-ए-यार तबीयत मचल गई
दो : तेरी-मेरी दोस्ती ...