-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
din guzaraa raat aaee re baalam
Title:din guzaraa raat aaee re baalam Movie:Kajal Singer:Suraiyya Music:Ghulam Mohammad Lyricist:unknown
दिन गुज़रा रात आई रे बालम
धड़कन लागा जी मेरा धड़कन लागा जी
मेरी एक ना मानी ऐ दिल -२
अब ग़म के आँसू पी
हो जी धड़कन लागा जी मेरा धड़कन लागा जी
दिन गुज़रा रात आई
प्रीत की रीत कहूँ न जाने हो राम -२
जाने आग लगाना
जल-जल के मैं राख भई
अब जल-जल के मैं राख भई
एक बार मिल जाना हो राम एक बार मिल जाना
राम करे मैं मर-मर जाऊँ -२
तू बालम मेरे जी
हो जी धड़कन लागा जी मेरा धड़कन लागा जी
दिन गुज़रा रात आई
बीत गईं वो चैन की रातें -२
सुख के वो दिन बीत गये -२
हार के बैठे गये दिल वाले -२
दिल के दुख इन बीत गये
भूल गया वो प्रीत लगा के -२
मैं याद करूँ किसकी
हो जी धड़कन लागा जी मेरा धड़कन लागा जी
दिन गुज़रा रात आई