din kuchh aise guzaarataa hai koee

Title:din kuchh aise guzaarataa hai koee Movie:Marasim (Non-Film) Singer:Jagjit Singh Music:Jagjit Singh Lyricist:Gulzar

English Text
देवलिपि


दिन कुछ ऐसे ग़ुज़ारता है कोई
जैसे एहसाँ उतारता है कोई
दिन कुछ ऐसे ...

आईना देख कर तसल्ली हुई
हमको इस घर मे जानता है कोई
दिन कुछ ऐसे ...

पक गया है शजर पे फल शायद
फिर से पत्थर उछालता है कोई
दिन कुछ ऐसे ...

दूर से ग़ुज़रते हैं सन्नाटे
जैसे हमको पुकारता है कोई
दिन कुछ ऐसे ...