din ne jaate jaate ye raat din kaa pheraa

Title:din ne jaate jaate ye raat din kaa pheraa Movie:Bilwamangal Singer:C H Atma Music:Bulo C Rani Lyricist:D N Madhok

English Text
देवलिपि


दिन ने जाते जाते मुझको रात के हाथ दिया
बोर भयी और झाड़ चदरिया रात ने कूच किया
फिर पहरे पर सूरज आया फिर वोही दिन के फेरे
पहरेदार बदलते जायें बंध न छूटें मेरे

ये रात दिन का फेरा
ये रात दिन का फेरा लगा रहेगा
जब तक न कूच न होगा याँ से डेरा
ये रात दिन का फेरा

सुबह गुज़र गई है और शाम जा रही है -२
मूरख सम्भल के दर पे वो रात आ रही है
इस रात का जीवन में कभी होगा ना सवेरा -२
ये रात दिन का फेरा

माय के लाते सर पे धर के कहाँ चला है -२
और मोह झोलियों में भर के कहाँ चला है
मंज़िल है दूर तेरी कदम डगमगाये तेरा
ये रात दिन का फेरा लगा रहेगा
जब तक न कूच न होगा याँ से डेरा
ये रात दिन का फेरा