din raat badalate hain

Title:din raat badalate hain Movie:Naya Sansar Singer:Hemant Kumar Music:Chitragupt Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


दिन रात बदलते हैं हालात बदलते हैं
साथ साथ मौसम के फूल और पाट बदलते हैं (अरे) ...

कभी हमेशा धूप रही न सदा रही कभी छाँव
एक जगह पे कभी रूके ना वक़्त के चलते पाँव
बसके ऊजड़ते ऊजड़के बसते देखे कितने गाँव ...

बीत जाएगी पतझड़ ये फिर आएगी हरियाली
आज जो डाली है सूनी सी कल होगी फूलोंवाली
कौन चंदनिया को पूछे जो न हो रतिया काली ...

ये जीवन एक बहती नदिया दुःख सुख इसके रेले
फूल की आशा करनेवाले पहले काँटें ले ले
क्या जाने वो खुशी की कीमत जो न दर्द से खेले ...