-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
din-ba-din vo mere dil se kyon door-door hone lage
Title:din-ba-din vo mere dil se kyon door-door hone lage Movie:Trishna Singer:Lata Mangeshkar Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anjaan
दिन-ब-दिन वो मेरे दिल से क्यों दूर दूर होने लगे
मेरे अरमाँ मेरे सपने क्यों चूर चूर होने लगे
दिन-ब-दिन वो ...
फूलों से थी सजी-सजी कल की वो ज़िंदगी
आयेंगे क्या न लौट कर गुज़रे वो दिन कभी
गुज़रे वो दिन कभी
क्या उठा धुआँ, मेरे दो जहाँ कैसे बेनूर होने लगे
दिन-ब-दिन वो ...
पलकों पे है रुका-रुका अश्कों का कारवाँ
बरसी घटा तो झूमकर, तृष्णा बुझी कहाँ
तृष्णा बुझी कहाँ
ज़िंदगी तुझे ऐसे भी सितम कैसे मंज़ूर होने लगे
दिन-ब-दिन वो ...