-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
disco station disco
Title:disco station disco Movie:Hathkadi Singer:Chorus, Asha Bhonsle Music:Bappi Lahiri Lyricist:Majrooh Sultanpuri
को: disco station disco -४
आ: ओ छोड़ो छोड़ो मेरी राहें, मेरी बाहें आ
को: ये है प्यार की हथकड़ी
आ: गाड़ी आई वो ना आया आई बन-ठन के मैं
बड़ी-बड़ी आँखें लिये खड़ी junctionपे मैं
तौबा नज़र किससे लड़ी
को: लग गई प्यार की हथकड़ी
आ:disco station disco
आ: सीटी बजी T.T.आया करूँ क्या मैं हसीं
दिल डरे पास मेरे Ticketभी तो नहीं
मुश्किल ये आन कैसी पड़ी
को: पड़ गई प्यार की हथकड़ी
आ: disco station disco
आ: रोको नहीं लोगो मुझे ठोकरें खाने दो
गले लगो प्यार करो पर मुझे जाने दो
मैं तो चली उसकी गली
को: पहनके प्यार की हथकड़ी
आ: disco station disco