diyaa jisane dil lut gayaa wo bechaaraa

Title:diyaa jisane dil lut gayaa wo bechaaraa Movie:Bhanwara/ Harjai Singer:Chorus, K L Saigal Music:Khemchand Prakash Lyricist:Kedar Sharma

English Text
देवलिपि


दिया जिसने दिल -२
लुट गया वो बेचारा -२
दिया जिसने
छोरा दिल
दिया जिसने
ओ बेटा दिल
लुट गया वो बेचारा -२

जिया कौन जिसे नीची नज़रों ने मारा -२
लुट गया वो बेचारा -२

को : दिया जिसने दिल -२
लुट गया वो बेचारा -२

नहीं भूलती वो अदा क्या अदा थी -२
लिपटना तुम्हारा झिझकना तुम्हारा -२
लुट गया वो बेचारा -२

को : जिया कौन जिसे नीची नज़रों ने मारा -२
लुट गया वो बेचारा -२

मेरा आशियाँ फूँक डाला गुलों ने -२
बहारों ने आ कर मेरा घर उजाड़ा -२
लुट गया वो बेचारा -२

को : जिया कौन जिसे नीची नज़रों ने मारा -२
लुट गया वो बेचारा -२

मज़े लूट ले चार दिन चाँदनी है -२
सै को : जवानी को देखा बुढ़ापा पुकारा -२
को : हा हा हा
सै को : लुट गया वो बेचारा
सै : बेटा
सै को : लुट गया वो बेचारा