-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
do dil toote do dil haare
Title:do dil toote do dil haare Movie:Heer Ranjha Singer:Lata Mangeshkar Music:Madan Mohan Lyricist:Kaifi Azmi
दो दिल टूटे दो दिल हारे
दुनियाँ वालों सदके तुम्हारे
देखेगी मुखड़ा अपना अब से जवानी दिल के दाग़ में
बरसेगा कैसे सावन कैसे पड़ेंगे झूले बाग़ में
बैन करेंगे ख़्वाब कुंवारे
दो दिल टूटे दो दिल हारे
मैं न रहूँगी लेकिन गूँजेंगे आहें मेरे गाँव में
अब न खिलेगी सरसों अब न लगेगी मेहंदी पाँव में
अब न उगेंगे चाँद सितारे
दो दिल टूटे दो दिल हारे
प्यार तुम्हारा देखा
देखा तुम्हारा आँखें मोड़ना
तोड़ के जाना दिल को खेल नहीं है दिल का तोड़ना
तड़पोगे तुम भी साथ हमारे
दो दिल टूटे दो दिल हारे