-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:do din kee zindagee men dukhade hain beshumaar Movie:Poonam Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh
दो दिन की ज़िंदगी में दुखड़े हैं बेशुमार
दुखड़े हैं बेशुमार
दो दिन की ज़िंदगी में दुखड़े हैं बेशुमार
दुखड़े हैं बेशुमार
है ज़िंदगी उसी की जो हँस हँस के दे गुज़ार
हँस हँस के दे गुज़ार
उभरें गे फिर सितारे चमके गा फिर से चाँद
चमके गा फिर से चाँद
उभरें गे फिर सितारे चमके गा फिर से चाँद
चमके गा फिर से चाँद
उजड़े हुए चमन में आए गी फिर बहार
आए गी फिर बहार
है ज़िंदगी उसी की जो हँस हँस के दे गुज़ार
हँस हँस के दे गुज़ार
है धूप कहीं छया ये ज़िन्दगी की रीत
ये ज़िन्दगी की रीत
है आज तेरी हार सखी कल है तेरी जीत
है आज तेरी हार सखी कल है तेरी जीत
हर साँस तुझ से बस यही कहती है बार बार
कहती है बार बार
है ज़िंदगी उसी की जो हँस हँस के दे गुज़ार
हँस हँस के दे गुज़ार
मरने के सौ बहाने जीने को सिर्फ़ एक
उम्मीद के शरू में बजते हैं दिल के तार
बजते हैं दिल के तार
है ज़िंदगी उसी की जो हँस हँस के दे गुज़ार
हँस हँस के दे गुज़ार
दो दिन की ज़िंदगी में दुखड़े हैं बेशुमार
दुखड़े हैं बेशुमार