do ghadee vo jo paas aa baithe

Title:do ghadee vo jo paas aa baithe Movie:Gateway of India Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि

रफ़ी : दो घड़ी वो जो पास आ बैठे
हम ज़माने से दूर जा बैठे

आशा : दो घड़ी वो जो पास आ बैठे
हम ज़माने से दूर जा बैठे

रफ़ी : (भूल की उनका हम्नशीं हो के
रोयेंगे दिल को उम्र भर खो के) - २
हाय! क्या चीज़ थी गँवा बैठे

आशा : (दिलको एक दिन ज़रुर जाना था
वही पहुँचा जहां ठिकाना था ) - २
दिल वही दिल जो दिल में जा बैठे

रफ़ी : (एक दिल ही था ग़मगुसार अपना
मेहरबां, खास राज़दार अपना ) - २
गैर का क्यों इसे बना बैठे

आशा : (गैर भी तो कोई हसीं होगा
दिल यूँ ही दे दिया नहीं होगा ) - २
देख कर कुछ तो दिल लगा बैठे

दो घड़ी वो जो पास आ बैठे
हम जमाने से दूर जा बैठे