do hee lafzon kaa sunaaoon kisako afasaanaa

Title:do hee lafzon kaa sunaaoon kisako afasaanaa Movie:Shirin Farhad Singer:Talat Mehmood Music:S Mohinder Lyricist:Tanvir Naqvi

English Text
देवलिपि


दो ही लफ़्ज़ों का था ये अफ़साना
जो सुना कर ख़ामोश हो बैठा
इब्तिदा ये के तुमको पाया था
इन्तिहाँ ये के ख़ुद को खो बैठा

सुनाऊँ किसको अफ़साना न अपना है न बेगाना
लिखा है मेरी क़िस्मत में जहाँ की ठोकरें खाना

अगर ये भी नहीं तो फिर जुनूँ की इन्तिहाँ क्या है
के दीवाने भी अब कहने लगे हैं मुझको दीवाना

भरी दुनिया में इस दिल को अकेला छोड़ने वाले
तुम्हें गुलशन मुबारक हो मुझे मेरा ये वीराना