do nainon kaa banaa jhoolanaa

Title:do nainon kaa banaa jhoolanaa Movie:Devtaa Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


दो नैनो का बना झूलना, दो नैनो का बना झूलना
हैं पलकों की डोरियां, हैं पलकों की डोरियां
साज़ बजाये चांदनी और
चांद सुनाये लोरियां, चांद सुनाये लोरियां,
हो ओ.. चांद सुनाये लोरियां

लाल मेरा जब मुस्काये, लाल मेरा जब मुस्काये
मस्त चंदनिया भी शरमाये
आ आ.. देख देख के मेरे दिल में, देख देख के मेरे दिल में
लहर खुशी की दौडी जाये
तेरे मेरे प्यार कि ये, कभी ना टूटें डोरियां
कभी ना टूटें डोरियां
हो ओ.. चांद सुनाये लोरियां

मेरे संग संग धीरे धीरे, चाल चले जब तू मतवाली
मैं झूमूं मेरा मनवा झूमे, झूमे डाली डाली
फूलों की है पालकी और
शाखों की हैं डोरियां , शाखों की हैं डोरियां
साज़ बजाये चांदनी और,
चांद सुनाये लोरियां
हो ओ.. चांद सुनाये लोरियां