-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
do nainon ne jaal bichhaaya
Title:do nainon ne jaal bichhaaya Movie:Sanskaar Singer:Lata Mangeshkar Music:Roshan Lyricist:Shailendra Singh
दो नैनों ने जाल बिछाय
और दो नैना उलझ गये, उलझ गये
एक वही बेदर्द न समझा
दुनियावाले समझ गये, समझ गये
दिल था एक बचपन क साथीइ
वो भि मुझको छोड गया -२
निकट अनाडी अन्जाने से
मेर नाता जोड गया
मैं बिरहन प्यासी की प्यासी
सावन आये बरस गये, बरस गये
दो नैनों ने जाल बिछाय ...
बैठे हैं वो तन मन घेरे -२
फिर भि कितनी दूर हैं वो
मैं तो मारी लाज शरम की
किस कारन मजबूर हैं वो
जल में डूबे नैन हमारे
फिर भी प्यासे तरस गये, तरस गये
दो नैनों ने जाल बिछाय ...