do zulmee nainaan maar gae

Title:do zulmee nainaan maar gae Movie:Aai Bahar Singer:S D Batish Music:Pt Amarnath Lyricist:D N Madhok

English Text
देवलिपि


दो ज़ुल्मी नैनां मार गए
वो जीत गए हम हार गए
मैं का करूं
कुछ वो डरें दुनिया से
कुछ मैं डरूं

ज़ख़मी दिल ले कर जाऊं कहां, कोई बोले
या हमें बना ले अपना या मेरा हो ले
जुग जुग वो जीएं जग में और मैं मरूं
कुछ वो डरें दुनिया से
कुछ मैं डरूं
दो ज़ुल्मी नैनां मार गए
वो जीत गए हम हार गए
मैं का करूं

इक रोग निराला हम ने पाला,
कया करूं बता दे कोई सुन्ने वाला
रो रो पुकारे दिल नैंओं ने मारा
सुख में कटें दिन मेरे है कोई पयारा
जुग जुग वो जीएं जग में और मैं मरूं
कुछ वो डरें दुनिया से
कुछ मैं डरूं
दो ज़ुल्मी नैनां मार गए
वो जीत गए हम हार गए
मैं का करूं