dol rahee hai nayyaa meree

Title:dol rahee hai nayyaa meree Movie:Shikari Singer:Ashok Kumar, Paro Music:S D Burman Lyricist:Pradeep

English Text
देवलिपि

डोल रही है, डोल रही है, डोल रही है नैया
डोल रही है नैया मेरी डोल रही है नैया
आ हो हो
हो हो हो हो -३

( आज पूनम का चाँद खिला हँस रही है रात
आज चमकीली लहरों का चंचल है गात ) -२
मैं अकेला हूँ किससे कहूँ अपने मन की बात
( हो
कहाँ जाऊँ, कहाँ जाऊँ, कहाँ जाऊँ रे ) -२

मेरी राधा है कौन मैं हूँ किसका कन्हैया
मेरी राधा
मेरी राधा है कौन मैं हूँ किसका कन्हैया

डोल रही है नैया मेरी डोल रही है नैया
डोल रही है, डोल रही है, डोल रही है नैया
डोल रही है नैया मेरी डोल रही है नैया
हो