dolaa re dolaa lag jaane do najariyaa

Title:dolaa re dolaa lag jaane do najariyaa Movie:Devdas Singer:Kavita Krishnamurthy, KayKay, Shreya Ghoshal Music:Ismail Darbar Lyricist:Nusrat Badr

English Text
देवलिपि


हे डोला रे डोला डोला रे डोला हे डोला रे
हाँ हो हूँ आ
हाँ हाँ हाँ हाँ
हई हई
ओ माई माई
चुकुम्म चुकुम्म चुकुम्म ता धिक
हे डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला

लग जाने दो नजरिया गिर जाने दो बिजुरिया
बिजुरिया बिजुरिया गिर जाने दो आज बिजुरिया
लग जाने दो नजरिया गिर जाने दो बिजुरिया
बाँध के मैं घुँघरू
पहन के मैं पायल
हो झूम के नाचूँगी घूम के नाचूँगी
डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला

देखो जी देखो देखो कैसी ये झंकार है
इन की आँखों में देखो पियाजी का प्यार है
इन की आवाज़ में हाय कैसी खनकार है
पिया की यादों में ये जिया बेकरार है
हाय हाय हाय ओय ओय

माथे की बिंदिया में वो है
पलकों की निंदिया में वो है चुकुम्म
मेरे तो तन मन में वो है चुकुम्म
मेरी भी धड़कन में वो है चुकुम्म
चूड़ी की छन छन में वो है
छन छन छन छन छनक छनक छन छनक छनक
कंगन की खन खन में वो है
खनक खनक खन खनक खन खन खन खन खन
बाँध के मैं घुँघरू
हाँ पहन के मैं पायल
हाँ झूम के नाचूँगी घूम के नाचूँगी
डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला

हे हे हे हे हे ए ये ए हे ये
डोला डोला डोला डोला डोला डोला डोला
चुकुम्म चुकुम्म
डोला डोला
ए डोला रे