-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:door bahut aabaadee se, ishq kee rangeen vaadee se Movie:Jhoola Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Music:Salil Choudhary Lyricist:Rajinder Krishan
ल : आ हा आ
मु : ( दूर बहुत आबादी से, इश्क़ की रंगीं वादी से
ये कौन सदा देता है
ल : प्यार भरा इक दिल होगा, या कोई बिस्मिल होगा
जो अपना पता देता है ) -२
ल : आ हा आ
मु : लहराती सी ये राहें, न जाने किसको चाहें -२
ल : किसके दीदार की प्यासी, हैं इनकी खुली निगाहें -२
आस लगाये बैठे रहना भी तो मज़ा देता है
मु : दूर बहुत आबादी से, इश्क़ की रंगीं वादी से
ये कौन सदा देता है
ल : प्यार भरा इक दिल होगा, या कोई बिस्मिल होगा
जो अपना पता देता है
ल : आ हा आ
मु : ये परबत ऊँचे-ऊँचे, ख़ामोशी के अफ़साने -२
ल : क्यूँ दूर खड़े बस्ती से, होंगे ये भी दीवाने -२
जाने किस-किस को दीवाना प्यार बना देता है
मु : दूर बहुत आबादी से, इश्क़ की रंगीं वादी से
ये कौन सदा देता है
ल : प्यार भरा इक दिल होगा, या कोई बिस्मिल होगा
जो अपना पता देता है