-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
door dekh alakaapuree
Title:door dekh alakaapuree Movie:Kavi Kalidas Singer:Lata Mangeshkar, Manna De Music:S N Tripathi Lyricist:Bharat Vyas
दूर देख अलकापुरी जहाँ मेरी प्रिय नार
छुपी हुई सहमी ठिठकी सी लिये विरह का भार
आ तुझे मेरी दो अखियाँ बार बार पुकारती
विरह में रो रो उतारे आँसुओं की आरती
तुम बसे परदेस प्रीतम प्राण भी संग ले गये
क्या हुआ अपराध जो बदले में ये दुःख दे गये
सुख ले गये
जग लगे अंगार सा, सिंगार मैं न सँवारती
आ तुझे मेरी दो अखियाँ बार बार पुकारती
मिलन की इक आस पर ये दिन उगे और दिन ढले
जी रही हूँ इस तरह ज्यों तेल बिन बाती जले
कब तक जले
रात दिन गिन गिन के पल पल पंथ पंथ निहारती
आ तुझे मेरी दो अखियाँ बार बार पुकारती