door desh se koee saperaa aayaa

Title:door desh se koee saperaa aayaa Movie:Kavi Kalidas Singer:Geeta Dutt Music:S N Tripathi Lyricist:Bharat Vyas

English Text
देवलिपि


दूर देश से कोई सपेरा आया
गीत क्या गाया लिया मन छीन रे
मीठी मीठी जादू की बजाये कोई बीन रे
जिया लहराया

साँवरिया तेरे रंग में रंग के हो गई मैं तो साँवरी
पी के पीछे डोलूँगी बन के बैरागन बाँवरी
तड़पूँगी मैं दिन रात
तड़पूँगी दिन रात जो छोड़ा साथ, ज्यों जल बिन मीन रे
मीठी मीठी जादू की बजाये कोई बीन रे ...

कैसा छेड़ा गीत रे तूने मैं अपनापन भूल रही
कभी है धरती कभी गगन है ऐसा झूला झूल रही
तज के जगत की लाज
तज के जगत की लाज, हुई मैं आज, तेरे अधीन रे
मीठी मीठी जादू की बजाये कोई बीन रे ...