-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
door hai kinaaraa gaharee nadee kee dhaaraa
Title:door hai kinaaraa gaharee nadee kee dhaaraa Movie:Saudagar Singer:Manna De Music:Ravindra Jain Lyricist:Ravindra Jain
दूर है किनारा -२
गहरी नदी की धारा
टूटी तेरी नइया
माझी
खेते जाओ रे
हे हे नइया
खेते जाओ रे
दूर है किनारा
हो
आँधी कभी तूफ़ाँ कभी
कभी मझधार
ओ माझी रे
हे हे माझी रे
आँधी कभी तूफ़ाँ कभी
कभी मझधार
जीत है उसी की जिसने
मानी नहीं हार
माझी
खेते जाओ रे
दूर है किनारा
हो
डूबते हुये को बहुत है
तिनके का सहारा
ओ माझी रे
हे हे माझी रे
डूबते हुये को बहुत है
तिनके का सहारा
मन जहाँ मान ले माझी
ए हे मन जहाँ मान ले माझी
वहीं है किनारा
माझी
खेते जाओ रे
दूर है किनारा
हो
हे हे नइया
खेते जाओ रे