door jaaye re raah meree aaj teree raah se

Title:door jaaye re raah meree aaj teree raah se Movie:Asha Singer:Lata Mangeshkar Music:Khemchand Prakash Lyricist:L Meghani

English Text
देवलिपि


दूर जाये रे -४
राह मेरी आज तेरी राह से
दूर कहीं दूर दूर दूर जाये रे
दूर जाये रे

दूर से ही माँग रही ओ पिया
आज तुमसे, आज तुमसे आखरी बिदाई रे
राह मेरी आज तेरी राह से
दूर कहीं दूर दूर दूर जाये रे

ज़िंदगी को कोई कहता इक सफ़र, इक सफ़र
कहानी दो दिनों की है ये कहता है कोई
पर मुझसे पूछो तो कहूँगी ज़िंदगी
मुहब्बत और मुसीबत का महासंग्राम है
मेरे प्यार ने तो ये संसार से
हार मान लीनी आज, हाय रे
राह मेरी आज तेरी राह से
दूर कहीं दूर दूर दूर जाये रे