-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
door kaheen too chal dil rahaa hai machal
Title:door kaheen too chal dil rahaa hai machal Movie:Bedard Zamaanaa Kyaa Jaane Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Bharat Vyas
र : दूर कहीं तू चल दिल रहा है मचल
प्यार की राहों में प्रीत की छाँवों में
देख हुई हलचल
ल : दूर कहीं तू चल ...
र : ये गुलाबी आसमाँ शाम का उड़ता धुआँ
ल : ले चलो मुझको वहाँ
र : रंग बिखरा है जहाँ भीगा-भीगा है समाँ
ल : ले चलो मुझको वहाँ
र : ये नज़ारे ये इशारे उड़ रहा आँचल
ल : दूर कहीं तू चल ...
र : है ये मौसम प्यार का प्यार के इकरार का -२
ल : सपनों के सिंगार का दो दिलों के तार का
तार की झनकार का गीत है ये बहार का
र : तू रसीली रुत नशीली और हवा चंचल
दो : दूर कहीं तू चल दिल ...