door papeehaa bolaa raat aadhee rah gaee

Title:door papeehaa bolaa raat aadhee rah gaee Movie:Gajre Singer:Suraiyya Music:Anil Biswas Lyricist:G S Nepali

English Text
देवलिपि


दूर पपीहा बोला रात आधी रह गई
मेरी तुम्हारी मुलाक़ात बाक़ी रह गई
दूर पपीहा बोला ...

मेरा दिल है उदास जिया मंद-मंद है
बादलों के घेरे में चाँद नज़र-बन्द है
बादल आए पर बरसात बाक़ी रह गई
मेरी तुम्हारी मुलाक़ात बाक़ी रह गई
दूर पपीहा बोला ...

आँख मिचौली खेली, झुला झूम के झूले
बन में चमेली फूली हम बहार में भूले
पर देनी थी जो सौग़ात बाक़ी रह गई
मेरी तुम्हारी मुलाक़ात बाक़ी रह गई
दूर पपीहा बोला ...