-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
dooriyaan sab mitaa do
Title:dooriyaan sab mitaa do Movie:Saboot Singer:Lata Mangeshkar Music:Bappi Lahiri Lyricist:Amit Khanna
दूरियाँ सब मिटा दो
मन में लगी जो अगन वो सजन तुम बुझा दो
जाने की बात अब ना करो -२
तुम ज़रा भीगो हम ज़रा भीगें
रिमझिम गाती फुहारों में
ना तुम बोलो ना हम बोलें
बात हो बस यूँ इशारों में
आज की रात तुम ना डरो,
जाने की बात अब ना करो
दूरियाँ सब मिटा दो ...
मेरी ज़ुल्फ़ें मेरा आँचल
सब कुछ है पिया तेरे लिये
तेरी बाहें तेरी निगाहें
सब कुछ है पिया मेरे लिये
आज की रात ना आहें भरो
जाने की बात अब ना करो
दूरियाँ सब मिटा दो ...