dost ban kar bhee naheen saath nibhaane waalaa - - ghulam ali

Title:dost ban kar bhee naheen saath nibhaane waalaa - - ghulam ali Movie:non-Film Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Ahmed Faraz

English Text
देवलिपि


दोस्त बन कर भी नहीं साथ निभाने वाला
वही अंदाज़ है ज़ालिम का ज़माने वाला

क्या कहें कितने मरासिम थे हमारे उसके
वो जो इक शख्स है मुँह फेर के जाने वाला

मैंने देखा है बहारों में चमन को जलते
है कोई ख़ाब की ताबीर बताने वाला

तुम तकल्लुफ़ को भी इख़लास समझते हो फ़राज़
दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला